आखिर जेल चले ही गये सिद्धू-बुरे फंसे गुरू का पटियाला कोर्ट में सरेंडर

आखिर जेल चले ही गये सिद्धू-बुरे फंसे गुरू का पटियाला कोर्ट में सरेंडर

चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट की ओर से रोडरेज मामले में दी गई 1 साल की सजा को भुगतने के लिए पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने बचने का कोई रास्ता नहीं देख पटियाला कोर्ट पहुंचकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। कपड़ों से भरा बैग लेकर सरेंडर करने के लिए पहुंचे गुरु को पुलिस जांच के लिए कौशल्या अस्पताल लेकर जा रही है।

शुक्रवार को रोडरेज मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाई गई 1 साल कैद की सजा के बाद सीजेआई के क्यरेटिव पिटीशन पर तत्काल सुनवाई से इंकार के पश्चात पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला कोर्ट में पहुंचकर अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। कपड़ों से भरा बैग लेकर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मेडिकल के लिए माता कौशल्या अस्पताल में भेजा गया है। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा।

बताया जा रहा है कि सेंट्रल जेल के भीतर ही नवजोत सिंह सिद्धू के कट्टर विरोधी बिक्रम मजीठिया भी ड्रग्स के एक मामले में बंद हैं। हालांकि सिद्धू एक कैदी हैं और मजीठिया अभी हवालाती हैं। इससे पहले पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट में डाली गई क्यूरेटिव पिटिशन के मामले में कोई राहत नहीं मिल सकी। क्योंकि सीजेआई की द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से दाखिल की गई क्यूरेटिव पिटिशन को मंजूर करने से इंकार कर दिया था।

बताया जा रहा है कि सरेंडर करने के दौरान कांग्रेस नेता ने किसी के साथ कोई बातचीत नहीं की। हालांकि वकीलों को इस बात की उम्मीद थी कि नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से दाखिल की गई क्यूरेटिव पिटिशन पर दोपहर बाद सुप्रीम कोर्ट के आगे अर्जेंट सुनवाई की मांग करेंगे।

epmty
epmty
Top