ज़ीरो ड्रग्स अभियान- युवाओं की ज़िंदगी से खेलने वालों पर पुलिस का शिकंजा

ज़ीरो ड्रग्स अभियान- युवाओं की ज़िंदगी से खेलने वालों पर पुलिस का शिकंजा


मुजफ्फरनगर। आईपीएस अभिषेक यादव ने जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए कई फैसले लिये। पुलिसिंग में व्याप्त तनाव और अवसाद की स्थिति से निपटने के लिए हैप्पी बर्थ डे और वीकली ऑफ जैसी सराहनीय और अभूतपूर्व पहल को यहां लागू करके उन्होंने जहां पुलिस फोर्स का विश्वास जीतकर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है, वहीं जनपद को नशामुक्त करने के लिए उनका 'जीरो ड्रग्स कैंपेन' जनता के विश्वास को जीत रहा है। लगातार इसके लिए जनपद पुलिस अपने कप्तान के दृढ़ संकल्प के साथ मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है। जनपद में नशे के सौदागरों का सुरूर उतारने के लिए 'जीरो ड्रग्स' अभियान काफी हद तक सफल नजर आ रहा है। इसके लिए हर स्तर पर काम हो रहा है। पुलिस जहां नशे के कारोबार में लिप्त महिला और पुरुषों को पकड़कर जेल भेजने का काम कर रही है, वहीं जनता के बीच पहुंचकर उनको नशे के कारोबार करने वालों पर नजर रखने के लिए प्रचार प्रसार का साधन भी अपनाया गया। एसएसपी अभिषेक यादव के इस अभियान के पहले ही दिन से पुलिस को सफलता मिलनी शुरू हो गयी थी। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद को अपराधमुक्त के साथ ही नशामुक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस बल द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया। आज इसी कड़ी में मुज़फ्फरनगर पुलिस की स्वाट टीम के साथ साथ थाना सिविल लाइन पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के नकली सप्लीमेंट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।


नशे और उसके सौदागरों के खिलाफ जीरो ड्रग अभियान चला रही पुलिस ने शहर में छापामार कार्रवाई करते हुए नकली बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के नकली सप्लीमेंट बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आज हुई प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम को साथ लेकर क्षेत्र की घासमंडी में चलाई जा रही बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही कर वहां मिले प्रोटीन भरे डब्बों, टेबलेट, रैपर व अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया। जांच-पडताल के बाद फैक्ट्री में बनाया जा रहा सप्लीमेंट नकली साबित हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फैक्ट्री संचालक जुबैर आलम सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढे आरोपी देश-विदेश की नामीगिरामी कंपनियों जैसे ऑन, अल्टीमेट, यूनिवर्सल इत्यादि के नकली उत्पाद भारी मात्रा में तैयार कर उनमें सस्ते कार्बोहाइड्रेट व अन्य दवाईयां मिलाकर नकली बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट बनाकर मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जनपदों व दूर-दराज के राज्यों व जिलों में सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया यारों की दिल्ली से मेल्टो डेक्सट्रीन फलेवर इत्यादि को लाकर उसमें साइप्रोहेप्टाडीन आदि मिलाते थे। जिनके सेवन से शारिरिक सौष्ठव बनाने में लगे युवकों के धीरे-धीरे शरीर के महत्वपूर्ण अंग खराब होने शुरू हो जाते हैं। जिससे भविष्य में नकली सप्लीमेंट का सेवन करने वाली की मौत की संभावनाएं बढ जाती हैं। आरोपी ग्राहकों की मांग पर पर्याप्त माल तैयार कर लखनऊ, बरेली, नागपुर, यमुनानगर, शहरों में तुरंत सप्लाई कर देते थे।


एसएसपी ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि नामी-गिरामी कंपनियों के हूबहू डिब्बे व रैपर तैयार कराकर उनमें नकली उत्पाद भरकर बाजार में भेजते थे। एक किलो व पांच किलो वजन के सप्लीमेंट जिन पर 150 से 200 व 300 से 400 रुपए लागत आती हैं उन्हें 1700 से 2000 व 4000 से 6000 रुपए में बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा मशहूर कंपनियों के नकली उत्पाद बनाकर न केवल धोखाधड़ी की जा रही थी बल्कि युवाओं के जीवन से रुपए कमाने की खातिर खिलवाड़ कर उन्हें मौत के मुंह में धकेला जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए जुबैर आलम पुत्र नफीस आलम निवासी सरवट गेट सुपर मार्केट मुजफ्फरनगर, मौ. अर्शी पुत्र मौ. मशकूर निवासी 163 दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर व आमिल पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम कूकडा थाना नई मंडी से लगभग डेढ करोड़ रुपए की कीमत के विभिन्न कंपनियों के 142261 नकली प्रोटीन रैपर, नकली प्रोटीन भरे विभिन्न कंपनियों के 572 डिब्बे, 9500 खाली प्रोटीन डिब्बे, 28 बोरे माल्टा कार्बोहाइड्रेट तथा डेक्सोना तथा सप्लेक्टीन की गोलियों के अलावा नकली प्रोटीन बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ हैं।


इस गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम

एसएसपी अभिषेक यादव ने ट्रेनी आईपीएस विवेक को इस मिशन को लीड करने की ज़िम्मेदारी दी। आईपीएस विवेक ने थाना प्रभारी सिविल लाइन डीके त्यागी के साथ साथ स्वाट टीम के सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, कांस्टेबल हरविंदर सिंह, हरेंद्र कुमार, विनीत, वकार मलिक, जीतेन्द्र त्यागी एवं सर्विलांस टीम के सोनू शर्मा सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील नागर और अनित के साथ मिलकर इस गुडवर्क को अंजाम दिया ।




epmty
epmty
Top