पुलिस कस्टडी में युवक की मौत- इंस्पेक्टर एवं एसओजी प्रभारी सस्पेंड

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत- इंस्पेक्टर एवं एसओजी प्रभारी सस्पेंड

गोंडा। झोलाछाप चिकित्सक की हत्या किए जाने के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए संविदाकर्मी युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाने के बाद पीड़ित पिता ने पुलिस के ऊपर अपने बेटे की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नवाबगंज थाना अध्यक्ष तथा एसओजी प्रभारी को सस्पेंड करने का फरमान सुना दिया है। निलंबित किए गए थाना अध्यक्ष के खिलाफ अब उन्हीं के थाने में इस बाबत एफ आई आर दर्ज की गई है।

जनपद के गांव जैतपुर चौहान पुरवा में झोलाछाप चिकित्सक की पिछले दिनों हुई हत्या के सिलसिले में नवाबगंज पुलिस और एसओजी द्वारा पूछताछ के लिए बिजली विभाग में संविदा के पद पर लाइनमैन के तौर पर तैनात देवनारायण उर्फ देवा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बुधवार की दोपहर तकरीबन 3.00 बजे गांव के प्रधान और उसके पिता ने अपने बेटे देवनारायण को पूछताछ के लिए पुलिस के सुपुर्द किया था। बृहस्पतिवार को राम बहादुर यादव ने बताया किसी झोलाछाप डॉक्टर की हत्या हुई थी। उसके मोबाइल में उनके बेटे का नंबर था। पुलिस ने कहा था कि कुछ सवाल जवाब करने के बाद वह उसके लड़के को छोड़ देंगे। इसलिए वह भी थाने में जाकर बैठ गया।

नवाबगंज पुलिस ने उसके बेटे को एसओजी के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसके बेटे को बहुत पीटा, जिसे बाद में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों की ओर से जिला अस्पताल पर हंगामा भी किया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नवाबगंज थाना अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह एवं एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं निलंबित किए गए इंस्पेक्टर के खिलाफ अब उन्हीं के थाने में इस बाबत एफ आई आर दर्ज की गई है।

epmty
epmty
Top