जंगल में लगी आग में जिंदा जला युवक

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से लगभग 45 किलोमीटर दूर ठियोग उपमंडल में किलरा गांव के जंगल में लगी आग में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि युवक ऊना जिले के हरोली का रहने वाला था। उसकी शिनाख्त जपन चौधरी( 21) के रूप में की गई है जो ठियोग में मजदूरी का काम करता था। युवक गत शनिवार को किलरा गांव के निकटवर्ती जंगल में लगी आग की चपेट में आ गया जहां वह शौच के लिए गया था। इस घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता चलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई लेकिन तब तक जपन की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
Next Story
epmty
epmty