खेत में पानी चलाने के विवाद में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

मेरठ। खेत पर पानी चलाने के लिए गए युवक का पड़ोसी खेत मालिक के साथ विवाद हो गया। खेत में पानी जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच ऐसा झगड़ा हुआ कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव खानपुर निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र सुभाष जंगल में अपने खेतों में पानी देने के लिए गया था, जिस समय वह अपने गन्ने के खेत में पानी चला रहा था तो खेत का पानी पड़ोसी विप्लव के खेत में चला गया।
इसी बात को लेकर पड़ोसी किसान बुरी तरह से भड़क गया और उसने अरुण के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इस पर भी जब विप्लव का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बुलावा भेजकर अपने घर वालों को मौके पर बुला लिया। सभी मिलकर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई करने लगे जिससे अरुण बुरी तरह से घायल हो गया। विप्लव के साथ उसके बेटे सौरभ, गौरव और पत्नी प्रीति तथा विप्लव के साले देव प्रसाद पुत्र वीरेंद्र धीरेंद्र ने भी इस दौरान मारपीट करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।
सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन अरुण को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई। पुलिस ने इस सिलसिले में विप्लव की पत्नी प्रीति तथा सास को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।