सड़कों पर भीख मांगने वाली महिलाएं-होटल में जींस टॉप में मिली

कानपुर। भीख मांगने के लिए इंसान पता नहीं कैसे कैसे प्रपंच रचते हुए दूसरों की जेब से पैसे निकालने में महारथ हासिल रखता है। गोद में बच्चा लेकर आमतौर पर सड़कों पर भीख मांगने वाली महिलाएं जब पुलिस को होटल के किराए के रूम में जींस टॉप पहने ऐशो आराम की जिंदगी गुजारती मिली तो पुलिस के भी दांतो तले जीभ दब गई। पुलिस कमिश्नर ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए होटलों में सख्ती के साथ होटलों की चेकिंग करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल औद्योगिक नगरी कानपुर की काकादेव पुलिस ने महानगर के देवकी चौराहे से 8 महिलाओं को गोद में बच्चा लेकर भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया था। सड़कों पर भीख मांग रही महिलाएं वाहनों को जबरिया रोककर उसमें बैठे लोगों से भीख मांग रही थी। इससे पहले भी जबरिया भीख मांगने को लेकर महानगर के बर्रा में भी विवाद हुआ था।
गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने होटल में छापामार कार्रवाई करते हुए वहां से भीख मांगने वाली 27 महिलाओं व युवतियों को पकड़ा था। लेकिन पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने नाराजगी जताई है कि बर्रा की घटना के बाद भी पुलिस की लापरवाही के चलते महिलाओं ने अभी तक महानगर को नहीं छोड़ा है। इसका मतलब यह है कि होटलों में सही तरह से पुलिस द्वारा चेकिंग नहीं की जा रही है।
काकादेव पुलिस ने बताया है कि भीख मांगते हुए गिरफ्तार की गई सभी महिलाएं घुमंतू जाति की हैं और अलग-अलग शहरों में भीख मांगती हैं और टप्पे बाजी की घटनाओं को अंजाम दे देती है। काकादेव इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि सभी महिलाएं जरीब चौकी क्षेत्र के होटल में 3000 प्रतिदिन का किराया देकर रह रही थी और 10 दिनों से होटल में जींस टाॅप पहनकर ठहरी हुई थी।