गोली लगने से महिला की मौत, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया शहर के मोहल्ला तिलकनगर में बीती देर रात्रि संदिग्ध स्थिति में गोली लगने से महिला की मौत हो गई। मायके पक्ष ने तीन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को कहा कि शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी होण्डा एजेंसी के मालिक सुधीर सिंह के पुत्र गोपक सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की लाश रात्रि करीब 11:30 बजे घर के अंदर पड़ी मिली। जिसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर भी पड़ी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके पर पहुंच गये।
सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर नमूने जुटाए गए। देर रात्रि में महिला की मौत का मामला हत्या या आत्महत्या में उलझा था तभी मृतका के मायके से लोग आये और पिता अरविन्द सिंह ने ससुर सुधीर सिंह, सास कविता व पति गोपक सिंह पर दहेज के लिए पुत्री की प्रताणना व हत्या किए जाने का आरोप लगा दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कराया ।