रेप करने पहुंचे युवक से भिड़ी महिला- दांत से होंठ काटकर किए अलग

मेरठ। रेप करने पहुंचे युवक का दिलेरी के साथ सामना करते हुए महिला आखिरकार अपनी अस्मत बचाने में कामयाब हो ही गई। आरोपी ने जब महिला के मुंह पर किस करने की कोशिश की तो महिला ने अपने दांत से उसके होंठ काट कर अलग कर दिए। होंठ कटने के बाद बुरी तरह से लहूलुहान हुआ युवक जब दर्द से बुरी तरह चिल्लाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और उसके कटे होंठ के टुकड़े एक पैकेट में सील करके अपने साथ ले गई।
जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला जिस समय अपने खेत में काम कर रही थी तो उसी समय जंगल में सन्नाटा पसरा देख लावड गांव का रहने वाला मोहित सैनी मौके पर पहुंचा और उसने महिला को पीछे से दबोच कर उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। जैसे ही युवक ने रेप करने की कोशिश में महिला के मुंह पर किस किया तो अपनी अस्मत बचाने को आगे आई महिला ने अपने दांतो से उसके होंठ काट लिए जो दबाव पड़ने पर अलग हो गए।
होंठ कटते ही युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और दर्द के मारे चीखने चिल्लाने लगा। युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेने के बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। पुलिस ने युवक के कटे होंठ अपने कब्जे में लेकर एक लिफाफे में सील कर दिए हैं। पीड़िता की ओर से युवक के खिलाफ रेप की कोशिश और छेड़खानी की एफ आई आर दर्ज कराई गई है।