बच्चियों के साथ टंकी पर चढ़ी महिला

बच्चियों के साथ टंकी पर चढ़ी महिला
  • whatsapp
  • Telegram

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के रेहटी तहसील परिसर के समीप बनी पानी की टंकी में आज एक महिला अपने बच्चों के साथ चढ़ गयी, जिसे समझाइश के बाद उतारा गया।

पुलिस के अनुसार रेहटी तहसील परिसर के पास बनी पानी की टंकी पर सीमा गोस्वामी अपनी दो बेटियों के साथ ऊपर चढ़ गई, जिसे समझाने के बाद उतारा गया। दरअसल सीमा को उसके पिताजी की पैतृक जमीन में से दो एकड़ जमीन मिली थी। यह जमीन नसरूल्लागंज तहसील के गांव खड़गांव में है। वर्तमान में इस जमीन पर चार लोगों की हिस्सेदारी है। यह जमीन अब तक एक लाख 40 हजार रुपए में सालाना ठेके पर दी जाती रही है। इसमें से प्रत्येक को 35-35 हजार रुपए मिलता है। बताया जा रहा है कि इस बार इस जमीन पर ट्यूबवेल कराया गया है, जिसमें एक लाख 30 हजार का खर्चा आया है और इसके बाद बचे पैसों में से सबकी हिस्सेदारी दी जा रही है, लेकिन सीमा गोस्वामी को अपने हक की राशि चाहिए। उसका भरण-पोषण वह इसी राशि से करती है। सीमा गोस्वामी ने अपने भाई और जीजा पर आरोप लगाया है कि वह उसके हिस्से की राशि नहीं दे रहे हैं, जबकि उसे हिस्सा चाहिए। उसने बताया कि वह इन्हीं पैसों से अपनी बेटियों का भरण-पोषण करती है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top