लोकसभा के मददेनजर पुलिस के तबादले शुरू- 5 इंस्पेक्टर किए रिलीव

लोकसभा के मददेनजर पुलिस के तबादले शुरू- 5 इंस्पेक्टर किए रिलीव
  • whatsapp
  • Telegram

सहारनपुर। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस में शुरू हुए तबादलों के दौर के अंतर्गत पांच थानेदारों को रिलीव करते हुए सभी को शामली स्थानांतरित किया गया है।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा किए गए पांच इंस्पेक्टर्स के तबादलों के बाद सभी को रिलीव कर दिया गया है।

जनपद सहारनपुर के थाना गंगोह में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह, मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर क्षितिज कुमार सिंह, महिला थाने में तैनात इंस्पेक्टर मोनिका चौहान, चुनाव सेल प्रभारी निरीक्षक नवीन चौधरी एवं कचहरी सुरक्षा में तैनात निरीक्षक मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए इन सभी को कार्य मुक्त कर दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि तबादला आदेश के अनुपालन में पांच इंस्पेक्टरों को जनपद सहारनपुर से उनके नव नियुक्ति स्थान हेतु स्थानांतरण पर कार्य मुक्त किए जाने हेतु निर्धारित की गई 11 दिसंबर की तिथि पर वह अपने समस्त देयकों का भुगतान कर नियत तिथि पर प्रत्येक दशा में रवाना होना सुनिश्चित करेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top