सिपाही के गला दबाने से फटी पत्नी की नस- एसपी ने किया निलंबित

सिपाही के गला दबाने से फटी पत्नी की नस- एसपी ने किया निलंबित

बिजनौर। किसी बात को लेकर हुई कहासुनी से बुरी तरह गुस्साए सिपाही पति ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसके गले की नस फट गई है। गंभीर हालत के चलते सिपाही की पत्नी को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है।

बिजनौर शहर कोतवाली में बुलंदशहर के रहने वाले कन्हैयालाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी पिंकी की शादी वर्ष 2014 के दौरान बुलंदशहर के रहने वाले प्रदीप पुत्र भीमसेन के साथ की थी। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी करने वाला प्रदीप मौजूदा समय में बिजनौर में तैनात है। कन्हैयालाल का आरोप है कि शांति नगर में रहने वाले सिपाही प्रदीप का शनिवार की देर शाम किसी बात को लेकर अपनी पत्नी पिंकी के साथ झगड़ा हो गया था। जिससे गुस्साकर सिपाही अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा।

इस दौरान सिपाही ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने हस्तक्षेप कर पिंकी को बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पिंकी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गले की नस फटने की वजह से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। एसपी नीरज कुमार जादोन ने रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करा दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top