पत्नी पर था शक- लिया तांबे का तार- सिल दिया गर्भवती का प्राइवेट पार्ट

रामपुर। शक भी न जाने क्या-क्या करा देता है। ऐसा ही एक मामला रामपुर से सामने आया है। एक पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। इसके चलते उसने हैवानियत की सभी हदें पार कर दीं। उसने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को ही सिल दिया। इसके लिए उसने तांबे के तार का इस्तेमाल किया। पत्नी रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, लेकिन पति को कोई फर्क नहीं पड़ा।

शक ऐक ऐसी बीमारी है, जिसका उपचार किसी भी चिकित्सक या फिर वैद्य के पास नहीं है। शक के चलते ही एक युवक ने हैवानियत की सारी हदों को पार कर दिया। उसने ऐसी हैवानियत की कि इंसान कहलाने का शायद हक ही खो दिया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रामपुर में एक मजदूर अपनी पत्नी व बिटिया के साथ रहता है। मजदूर की पत्नी गर्भवती है। आरोप है कि पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर विगत दिवस दोनों के बीच बहस हो गई। पत्नी ने बार-बार उससे कहा कि उसका किसी के साथ कोई भी गलत संबंध नहीं है। इसी बीच पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके हाथ-पांव चारपाई से बांध दिये। पत्नी चिल्लाने लगी, तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद वह घर में पड़ा तांबे का तार लेकर आया और पत्नी के प्राईवेट पार्ट को बेदर्दी से सिल दिया। इस बीच पत्नी बुरी तरह से तड़पती रही, लेकिन उसे कोई रहम नहीं आया। प्राईवेट पार्ट सिलने के बाद आरोपी पत्नी के हाथ-पांव खोलकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने स्वयं को किसी तरह से संभाला और मामले की जानकारी मायके वालों को दी। मामले की जानकारी जब मायके वालों को लगी, तो वे मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को लगी, तो हड़कंप मच गया। देर रात्रि पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पीड़िता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। उसको कई टांके लगे हैं। पीड़िता का कहना है कि उसका पति उससे शराब के लिए रुपये मांगता है। न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है।