एमएलए से पत्नी की बैरक की बजाए कमरे में मुलाकात-जेलर समेत 7 पर एफआईआर

एमएलए से पत्नी की बैरक की बजाए कमरे में मुलाकात-जेलर समेत 7 पर एफआईआर

चित्रकूट। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में एमएलए से बैरक के बजाय बंद कमरे में पत्नी द्वारा मुलाकात करने के मामले में जेलर डिप्टी जेलर और एमएलए अब्बास अंसारी समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को सूचना मिली थी कि जिला जेल में बंद संवेदनशील कैदी माफिया सरगना मुख्तार अंसारी का एमएलए बैटा अब्बास अंसारी अवैध तरीके से मुलाकात कर रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी द्वारा शुक्रवार की देर शाम छापामार कार्यवाही की गई थी। इस दौरान एमएलए अब्बास अंसारी जब अपनी बैरक में नहीं मिला तो जेल कर्मियों से पता चला कि वह मिलाई करने के लिए गया है।

पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने जब मुलाकाती रजिस्टर की छानबीन की तो उसमें किसी प्रकार की कोई एंट्री नहीं मिली। इसके बाद जेल परिसर के कमरों की तलाशी ली गई। एक कमरे में जिस पर बाहर से ताला लगा हुआ था, उसे डीएम एवं एसपी द्वारा खुलवाया गया। अंदर एमएलए अब्बास अंसारी अपनी पत्नी निकहत के साथ मिला। तलाशी में निकहत के पास से मोबाइल फोन एवं आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई। एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा है कि गुप्त सूचना के बाद जेल में छापा मारा गया था। एमएलए अब्बास अंसारी अपनी पत्नी के साथ एक कमरे में बंद मिला। तलाशी में निकहत के पास से दो मोबाइल फोन सऊदी अरब की करेंसी बरामद हुई है।

आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद होने के बाद निकाह स्कोर गिरफ्तार कर लिया गया था। गृह विभाग के आदेश पर डीआईजी जेल प्रयागराज को जांच सौंपी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान निकहत अंसारी ने पुलिस टीम को देख लेने और परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। इस मामले में अब रंगोली चौकी प्रभारी श्याम देव सिंह की ओर से कर्वी थाने में एमएलए अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निकहत अंसारी, जेलर अशोक सागर, डिप्टी जेलर सुशील कुमार, ड्राइवर नियाज़, कांस्टेबल जगमोहन समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

epmty
epmty
Top