पत्नी ने पुत्र व प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

मेरठ। पुलिस ने थाना गंगानगर में हुई हत्या का मात्र 48 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी, पुत्र व पत्नी के प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।
मेरठ जनपद के थाना गंगानगर के ग्राम ललसाना निवासी रिंकू उर्फ अरूण पुत्र ओमप्रकाश की विगत 20 जनवरी को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी ने पुलिस टीम को हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे। इस मामले में पुलिस ने श्रीमती रेखा, नरेन्द्र व जतिन को अरेस्ट कर लिया, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल दरांती भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मात्र 48 घंटे में हत्या के मामले का अनावरण करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
पुलिस ने बताया कि काॅल डिटेल के आधार पर जब मृतक के पुत्र जतिन व पत्नी श्रीमती रेखा से सख्ताई से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि रिंकू शराब पीने का आदी था, जो घर खर्च के लिए भी पैसा नहीं देता था और रोजाना ही गाली-गलौच करता था। इसके चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी बीच लगभग डेढ वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी के अवैध संबंध नरेन्द्र पुत्र भगवत सिंह निवासी ललसाना से हो गये थे।
इसकी जानकारी मृतक रिंकू को हो गई। रिंकू पहले नरेन्द्र के पास राजमिस्त्री का कार्य करता था। मृतक का नरेन्द्र से कई बार झगड़ा भी हुआ था, जिसके चलते दोनों एक-दूसरे से रंजिश रखते थे। इसकी जानकारी मृतक की पत्नी व पुत्र को थी। इसके चलते तीनों ने मिलकर रिंकू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
योजना के अनुसार आरोपियों ने 20 जनवरी को सुबह पांच बजे ही जगा दिया। जब वह शौच के लिए गांव से बाहर ट्यूबवैल पर जाने लगा तो, योजना के अनुसार नरेन्द्र उसे तालाब के पास मिला तथा शराब पिलाने के बहाने शमशान की तरफ ले गया।
शमशान के पास गुड्डू के आलू के खेत के पास नरेन्द्र ने रिंकू को शराब पिलाई। उसी के पीछे मृतक की पत्नी श्रीमती रेखा व पुत्र जतिन हत्या करने के इरादे से गन्ना छीलने वाली दरांती लेकर पहुंच गये। तीनों ने मिलकर दरांती से रिंकू पर ताबड़तोड़ प्रहार किये और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
