प्रेम में पति ने लगाया अड़ंगा तो बीवी बन गई कातिल

झांसी। जनपद में रक्सा थाना क्षेत्र में की गई सोनू उर्फ राहुल अहिरवार की हत्या उसकी पत्नी ने ही षड्यंत्र रच कर अपने प्रेमी की मदद से कराई थी। पुलिस ने कई दिन की भागदौड़ के बाद महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त की गई कार और चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर भी हुई प्रेस वार्ता में झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि जनपद के थाना रक्सा क्षेत्र में सोनू उर्फ राहुल अहिरवार निवासी राजगढ थाना प्रेमनगर का शव पडा मिला था। जिसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी। इस हत्याकांड के खुलासे के लिए दो थानों के अलावा सर्विलांस टीम का गठन किया गया था। कई दिन की सुरागरसी और भागदौड़ के बाद इस घटना में प्रेम प्रसंग का मामला दिखाई दिया। हत्या की इस घटना में जब मृतक की पत्नी पिंकी और उसके प्रेमी आसिफ पुत्र स्व.उस्मान निवासी मधुर मिलन गार्डन के सामने नवाबाद का नाम सामने आया तो पुलिस ने आसिफ को झांसी होटल चौराहे के समीप से और पिंकी को थाना प्रेमनगर क्षेत्र के राजगढ ईलाके के बिलेज स्कूल के पास स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। थाने लाकर की गई पूछताछ में पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों से दोनों टूट गये और सारा मामला रटटू तोते की तरह पुलिस के सामने उगल दिया और अपनी गुनाह कबूल करते हुए बताया कि आसिफ का मृतक सोनू के घर आना जाना था। इस दौरान सोनू की पत्नी पिंकी के आसिफ के साथ प्रेम संबंध हो गए। सोनू को जब इस बात का पता लगा तो उसने प्रेम संबंधों में बाधक बनते हुए आसिफ के घर आने पर पाबंदी लगा दी। पिंकी और आसिफ इसे सहन नहीं कर सके। पिंकी ने आसिफ के साथ प्रेम संबंधों में बाधक बने अपने पति सोनू को ही रास्ते की योजना बनाई और किसी तरह आसिफ से संपर्क साधा। इसके बाद सोनू व पिंकी ने योजना को फाईनल करते हुए हत्या की जिम्मेदारी प्रेमी आसिफ को सौपी। आसिफ ने रास्ते में मिले सोनू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को कार से ले जाकर थाना रक्सा क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और कार को बरामद कर लिया हैं।

एसएसपी दिनेश कुमार पी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाले दल में शामिल रक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार गंगवार, थाना प्रेमनगर प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता, डोंगरी चौकी प्रभारी एसआई ईश्वरदीन, बिजौली चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह और पुलिस व सर्विलांस टीम की पीठ थपथपाते हुए सभी के संयुक्त प्रयासों की प्रशंसा की।