अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों पर चला चाबुक- 65 लाख का गांजा बरामद

अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों पर चला चाबुक- 65 लाख का गांजा बरामद

मैनपुरी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय की अगुवाई में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 330 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये आंकी गई है।

पुलिस ने सूचना पर कोतवाली मैनपुरी क्षेत्र से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले ट्रक सवार अन्र्तराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों कन्नौज निवासी जितेन्द्र कुमार और सुशील कुमार को नंगला जुला रेलवे क्रासिंग करहल रोड पर साढ़े तीन बजें गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 330 किलो गांजा, दो मोबाईल फोन बरामद किए।

उन्होंने बताया कि काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में मेरठ एसटीएफ की फील्ड यूनिट के नेतृत्व में सूचना संकलन की जा रही थी।

इसी क्रम में सूचना मिली कि विभिन्न जिलो में उड़ीसा से गांजे की तस्करी की जा रही है। गिरोह के सदस्य ट्रको/कन्टेरों में सामान में छिपाकर मादक पदार्थ लेकर आते हैं। ये लोग विभिन्न जिलो के अलावा दिल्ली एनसीआर आदि क्षेत्रों में गांजा बेचते हैं।

आज उड़ीसा से एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा छिपाकर मैनपुरी में सप्लाई दिया जाना है। इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एक टीम जो मैनपुरी में भ्रमणशील थी। एसटीएफ ने तत्काल मैनपुरी कोतवाली प्रभारी को अपने साथ लिया और बताये गये स्थान आसरा आवास के पास करहल मैनपुरी रोड पर पहुंचकर ट्रक का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बार बताये गये नम्बर का ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें गांजा छिपाकर रखा गया था, जिस पर ट्रक में बैठे लोगों को अभिरक्षा में लेकर गांजा कब्जे में लिया गया।

गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग सोनीपत हरियाणा से परचून का सामान लादकर भुवनेश्वर उड़ीसा गये थे और वहां गाड़ी में लदा परचून का सामान उतारकर वहाॅ से ट्रक में काजू का छिलका भरकर अडवा उड़ीसा में आये थे। वहां पर ठेकेदार मनोज ने कहा कि विपिन 11 कटटों में गांजा अपनी गाड़ी में काजू के छिलको की बोरियों के बीच में छिपाकर भेजेगा, जिसे मैनपुरी के बच्चू सिंह ,विनय के यहाॅ ले जाना। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

epmty
epmty
Top