उत्कृष्ट कार्य के लिए जहां अवार्ड दिया वहीं छवि धुमिल करने वाले पुलिसकर्मी हुए दंडित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एच सी अवस्थी ने पुलिस का मनोबल बढ़ाये रखने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों सम्मानित किया वहीं दूसरी और विभाग की छवि धुमिल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी गई।
प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि डीजीपी एच सी
अवस्थी ने पुलिस का मनोबल बढ़ाये रखने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 अगस्त को 402 पुलिस कर्मियों को प्रशंसा चिन्ह, 200 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा चिन्ह, 43 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह आदि प्रदान किया था। इससे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का न केवल उत्साहवर्धन हुआ बल्कि उनमें आपस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भी शुरू हुयी है।
पुलिस विभाग के लिए कोविड-19 संक्रमण आदि के दृष्टिगत एक बहुत ही चुनौती पूर्ण समय रहा है। इस चुनौतीपूर्ण महौल में पुलिस कर्मियों द्वारा उच्चस्तर के कर्तव्य बोध का प्रदर्शन करते हुए लाॅक डाउन का अनुपालन व उक्त अवधि में जरूरतमंद व्यक्तियों तथा प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रमिकों की सहायता की । इसके साथ ही इस वर्ष में पड़ने वाले समस्त त्योहारों आदि को अत्यन्त ही शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल सम्पन्न कराया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस के इन उत्कृष्ट कार्यो एवं व्यवहार की आम जनता के साथ साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा भी प्रशंसा की गयी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भी पुलिस बल के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ,जिससे पुलिस बल का मनोबल और बढ़ा है तथा कर्तव्य बोध से प्रेरित होकर और अधिक उत्साह के साथ कर्तव्यरत है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक जनवरी से 31 अगस्त तक भ्रष्टाचार की शिकायतों , एवं पुलिस दुव्र्यवहार व विवेचना में जानबूझकर लापरवाही बरतने पर 42 मामले पंजीकृत किए गये। इस अवधि में इन्ही मामलों में विवेचना में लापरवाही बरतने पर, पुलिस दुव्र्यवहार एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों में 636 पुलिस कर्मियों के विरूद्व कार्रवाई की गयी, जिसमें एक बर्खास्त, 527 परिनिन्दा प्रविष्टि, 09 सत्यनिष्ठा रोकी गयी, 72 अर्थदण्ड एवं 27 पुलिस कर्मियों का ओ0आर0 किया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारियों की संख्या बहुत कम हैं ,जिनके द्वारा किये गये गलत /अवैधानिक कार्यो के कारण राज्य पुलिस की छबि पर भी आघात पहुॅचा है, ऐसे पुलिस कर्मियों के कार्यो एवं आचारण में सुधार लाने एवं बेहतर प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करने के लिए उपरोक्तानुसार विधि द्वारा स्थापित व्यवस्था के तहत उन्हें दण्डित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक ने यह भी अपेक्षा की गयी कि समस्त पुलिस कर्मी द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता एवं उत्कृष्ट सेवा भाव, व्यवहार का प्रदर्शन भविष्य में भी करते रहें।