बारात में जब फूफा का हुआ अपमान तो जमकर हुआ घमासान

बारात में जब फूफा का हुआ अपमान तो जमकर हुआ घमासान

बागपत। धूमधाम के साथ आयोजित किए जा रहे शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे फूफा को जब खाने में पनीर नहीं परोसा गया तो इस बात को लेकर बड़ा बवाल हो गया। बारातियों एवं घरातियों के बीच जमकर लाठी-डंडे और बेल्ट चली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत किया।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बागपत में आयोजित किए गए एक शादी समारोह का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक आयोजित किए गए शादी समारोह में दूल्हे की बारात में शामिल फूफा जब अन्य लोगों के साथ खाना खाने के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे तो वहां पर फूफा को ढूंढे से भी कहीं पनीर नहीं मिला। फूफा ने खाना परोस रहे लोगों से जब पनीर मांगा तो आरोप है कि उन्हें पनीर देने से मना कर दिया गया। दूल्हे के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसे अपने घर के मुख्य मेहमान का अपमान मानते हुए लड़की पक्ष के लोगों के सम्मुख गहरी नाराजगी जताई।

इस दौरान इसी बात को लेकर विवाद हो गया, शुरुआती गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। फिर क्या था दोनों पक्ष लाठी-डंडे और बेल्ट लेकर एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर एक दूसरे के ऊपर प्रहार किए। 21 साबित होने के चक्कर में दोनों पक्षों में हो रहे घमासान से शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई और लोग मारपीट से बचने को इधर-उधर भागने लगे। किसी व्यक्ति ने इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस को इस घमासान की जानकारी दे दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया और लाठियां फटकार कर उन्हें तितर-बितर किया।

epmty
epmty
Top