बदमाशों ने लूटी कार तो अभिषेक ने कर दिया ट्वीट- पुलिस का आया रिप्लाई

लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार शहीद पथ के पास बदमाशों ने अभिषेक अवस्थी नामक व्यक्ति से कार लूट ली और वहां से फरार हो गये। इसके बाद अभिषेक ने कार लुट जाने का ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दिया। अभिषेक द्वारा किये गये ट्वीट का पुलिस ने रिप्लाई दिया। अब इस मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शालीमार अपार्टमेंट में रहने वाला अभिषेक अवस्थी नाम का व्यक्ति एक प्राइवेट कम्पनी में तैनात है। अभिषेक अवस्थी ने शहीद पथ के लगभग एक पान की गुमटी के निकट अपनी कार रोककर उतर रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश आये और हथियार के बल पर कार को लूटक फरार हो गये।
इस मामले को लेकर गोमतीनगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि अभिषेक कार से सिगरेट पीने के लिये बाहर निकले थे और कार की चाबी निकाल कर ड्राइविंग सीट पर रखकर कुछ दूरी पर चले तो बदमाश कार को लेकर फरार हो गये। उनका कहना है कि वारदात के बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर अभिषेक अवस्थी ने कॉल नहीं की थी और वह अपने घर चले गये। रात को उन्होंने अपने घर से ही लूट जाने का मैसेज कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने पर आने के लिये कहा। पुलिस अब अभिषेक के बयान के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है। अभिषेक द्वारा बताये गये घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी भी पुलिस खंगाल रही है।