शुरू हुआ अभियान तो बुलेट से पटाखे नहीं लोगों के पसीने छूटे

शुरू हुआ अभियान तो बुलेट से पटाखे नहीं लोगों के पसीने छूटे

मुजफ्फरनगर। प्रशासन की ओर से तेज रफ्तार के साथ सड़कों पर भागते हुए पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइक के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद बाइक से पटाखे तो नहीं छूटे बल्कि अभियान की चपेट में आए चालकों के पसीने जरूर छूट गए। इस दौरान कई बाइकों के चालान किए गए और कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

मंगलवार को प्रशासन की ओर से पिछले काफी दिनों से मिल रही शिकायतों के बाद सीओ सिटी कुलदीप कुमार की ओर से शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर पुलिस फोर्स के साथ पटाखा छोड़ने वाली बुलेट बाइक के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। इस दौरान शिवचौक से होकर गुजर रहे बुलेट बाइक सवार युवकों को रोककर उनके कागजातों के साथ साइलेंसरों की जांच पड़ताल की गई। इन्हीं साइलेंसर के माध्यम से बुलेट बाइक तेज रफ्तार के साथ सड़कों पर दौड़ते हुए पटाखा छोड़ती हैं। गोली चलने जैसी आवाज से आसपास के इलाके में दहशत पसर जाती है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान की चपेट में आए बुलेट बाइक सवार युवाओं के उस समय पसीने छूट गए, जब कई लोगों के पास रजिस्ट्रेशन और बीमा आदि कागजात नहीं मिले। जबकि कई युवाओं की बाइक में पटाखे छोड़ने वाला सिस्टम लगा हुआ मिला। जिसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। पुलिस की पकड़ में आए युवाओं ने पुलिस की चालानी कार्यवाही से बचने के लिये सत्ताधारी दल के अलावा अन्य सिफारशी माध्यमों का भी सहारा लिया। जिसके चलते पुलिस के सामने काफी उहापोह की स्थिति बनी रही। पुलिस की गिरफ्त में फंसे कई युवाओं की सिफारिश कामयाब हो गई। जबकि अन्य को पुलिस की कार्यवाही झेलने को मजबूर होना पडा।

epmty
epmty
Top