भला हैं कुछ बात- मांगा था वेज सूप,दे दिया चिकन सूप- फिर रेस्टोरेंट पर..

भला हैं कुछ बात- मांगा था वेज सूप,दे दिया चिकन सूप- फिर रेस्टोरेंट पर..

बरेली। रेस्टोरेंट में पहुंचे ग्राहक ने आर्डर लेने के लिए आए वेटर को वेजिटेबल सूप लाने को कहा। कुछ देर बाद वापस लौटे वेटर ने उनके सामने चिकन सूप सर्व कर दिया। बस फिर क्या था इस मामले को लेकर रेस्टोरेंट पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर हंगामे को शांत कराया और रेस्टोरेंट के मैनेजर को पकड़कर थाने ले गई तथा उससे पूछताछ की।

दरअसल महानगर के राजश्री मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल शुक्रवार की देर रात बीडीए के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता राजीव दीक्षित के साथ स्टेडियम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के भीतर खाना खाने के लिए पहुंचे थे।

उनके चेयर पर बैठते ही उनके पास पहुंचे वेटर को उन्होंने वेजिटेबल सूप लाने का आर्डर दिया। कुछ देर बाद वापस लौटे वेटर ने दोनों के सामने चिकन सूप सर्व कर दिया, जिसे दोनों ने आराम के साथ पी लिया। लेकिन जब बाद में पता चला कि उन्हें वेजिटेबल सूप के बजाए चिकन सूप परोसा गया था तो इसे लेकर रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा होने लगा। राजश्री मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र ने बताया है कि उन्होंने वेटर को वेज स्वीट कॉर्न सूप का आर्डर दिया था। कुछ देर बाद वेटर सूप रखकर चला गया। जब उन्होंने सूप को पीना शुरू किया तो उसका स्वाद कुछ अजीब सा लगा। उन्होंने वेटर को बुलाकर जब पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि उन्हें चिकन सूप परोसा गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। पुलिस रेस्टोरेंट के मैनेजर को लेकर थाने चली गई जिससे मामला शांत हो सका।

epmty
epmty
Top