चाक-चौबंद व्यवस्था, चौकन्नी पुलिस, बारिश में खाकी का फ्लैग मार्च

चाक-चौबंद व्यवस्था, चौकन्नी पुलिस, बारिश में खाकी का फ्लैग मार्च

सहारनपुर। विगत जुमे की नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हवालात में डाल दिया। जनपद की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये आईजी रेंज सहारनपुर डॉ. प्रीतिन्द्र सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर अलसुबह से ही बारिश के इस मौसम में जनपद की कानून व्यवस्था को बनाये रखने के मकसद से भारी पुलिस के साथ फ्लैग मार्च कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने ड्रोन कैमरों के माध्यम से लोगों के घरों की छतों का हाल भी जाना, किसी की छत पर ईंट या पत्थर तो नहीं पड़े हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जुमे की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लये और किसी भी तरह की खुराफात से निपटने के लिये डीएम-एसएसपी ने जनपद को 14 जोन में बांटा है और 21 सेक्टर बनाये गये हैं। सभी स्थानों पर आरआरएफ, पीएसी बल व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि शहर में 52 संवदेनशील और 35 अतिसंवदेनशील क्षेत्र बनाये गये है, जहां पर भारी पुलिस बल को लगाया गया है।


डीएम अखिलेश सिंह एवं एसएसपी आकाश तोमर ने आलाधिकारियों समेत भारी पुलिस बल के साथ मय दंगा नियंत्रण उपकरणों के नगर क्षेत्र के सर्राफा बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापारियों/दुकानदारों एवं आमजन से शांति/सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया गया। पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरों से कड़ी निगरानी की गई कि कहीं पर ईंट या पत्थर ना पडे हो।

एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि फिलहाल जनपद में स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक तरीक से जुमे की नमाज को अदा करें और माहौल को शांतिपूर्वक ही बनाये रखें। एसएसपी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति शहर या जनपद की फिजा बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि अगर कोई ज्ञापन देना चाहेगा तो वह शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन दे सकता है।



epmty
epmty
Top