बाबरी पुलिस ने किया 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार

बाबरी पुलिस ने किया 11 व्यक्तियों  को गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में थाना बाबरी पुलिस ने आपस में झगड़ रहे दो पक्षों के 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक शामली के आदेशानुसार जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थाना बाबरी पुलिस को ग्राम खेड़ी बैरागी में झगड़े की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़ा कर रहे दो पक्षों के 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। शेष व्यक्ति मौके से पुलिस को देख भाग निकले। जानकारी पर शराब पीने को लेकर झगड़ा होना ज्ञात हुआ है। गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम खपाल पुत्र हरी सिंह, अजय पुत्र शीश पाल, गोहरन पुत्र नेम सिंह, हरी सिंह, मोनू पुत्र रामपाल, सलेक चन्द पुत्र हरी सिंह, सचिन पुत्र रामपाल, सतीश पुत्र अमीलाल, परमजीत पुत्र रोहताश, राहुल पुत्र नरेश, आकाश पुत्र रोहताश निवासी ग्राम खेड़ी बैरागी थाना बाबरी जनपद शामली है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक विजय त्यागी, हैड कांस्टेबल मोती लाल, सहेन्द्र पाल, कांस्टेबल योगेन्द्र, रिंकू व हरेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

epmty
epmty
Top