प्रॉपर्टी डीलर के मर्डर में वांटेड चलने फिरने में हुआ मोहताज

बिजनौर। प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर करने के बाद से लगातार फरार चल रहे शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मार कर चलने फिरने से लाचार कर दिया है। हरियाणा के पलवल के रहने वाले शूटर को गोली लगने के बाद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को एसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया है कि देर रात शहर कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम गंज के पास नहर पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान संदिग्ध दिखाई दे रहे बाइक सवार को जब रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस पर गोलियां चलाते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। फायरिंग करके भाग रहे बदमाश का पीछा करते हुए जब पुलिस ने उसे सरेंडर करने की वार्निंग दी तो वह लगातार पुलिस पर गोलियां चलाता रहा। जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस ने गोलियां चलाई तो एक गोली चलाते हुए बाइक पर भाग रहे बदमाश के पैर में जा लगी, जिसके चलते बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को दबोचने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान लंगड़ा कर गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हरियाणा के जिला पलवल के रहने वाले कमल उर्फ केशव पुत्र गोविंद के रूप में की गई है। उन्होंने बताया है कि बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र की मन्नु पुरम कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार की 29 मई की देर शाम सेंट मैरी स्कूल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल शहर के प्रॉपर्टी डीलर हसीन, पूर्व सभासद वसीम, अतुल चौधरी, नईमुद्दीन, अर्णव चौधरी और अरनव तोमर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इनके अलावा हत्याकांड में सुपारी देकर शूटर को हायर करने वाले मेरठ निवासी सालिक, फैजान और शूटर अजीज को पुलिस पहले की गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी थी।। इस मामले में शामिल कोमल उर्फ केशव पुत्र गोविंद उसी समय से फरार चल रहा था।