दो दलों के वर्करों में हिंसक झड़प-गाड़ियां फूकी- चली लाठियां लगी धारा 144

दो दलों के वर्करों में हिंसक झड़प-गाड़ियां फूकी- चली लाठियां लगी धारा 144

नई दिल्ली। सत्ताधारी दल युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी यानी वाईएसआरसीपी और तेलुगू देशम पार्टी टीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हो गई। जिसने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर लाठियों से हमले करते हुए जमकर पत्थर बरसाए। इस दौरान कई गाड़ियां फूंक दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रव पर उतारू भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।


आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के मचेरला में इधेमी कर्मा के दौरान तेलुगू देशम एवं वाईएसआरसीपी दल के कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब माचेरला पार्टी के प्रभारी जुलाकांति ब्रहमरेड्डी के नेतृत्व में तेलुगू देशम पार्टी के समर्थक ईधेमी कर्मा कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान वाईएसआरसीपी और टीडीपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इस हिंसक झड़प में दोनों दलों के कई लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उपद्रव पर उतारू भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इस दौरान जुलाकांति ब्रह्मा रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उपद्रवी भीड़ द्वारा कई कारों को आग लगा दी गई है और इलाके में तोड़फोड़ की घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। पुलिस अधीक्षक वाई रवि शंकर रेड्डी के मुताबिक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और जानबूझकर पत्थरों से हमला किया। उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से गुटीय लड़ाई है राजनैतिक नहीं।

epmty
epmty
Top