राजधानी में फिर भड़की हिंसा- दोबारा से लगाया कर्फ्यू- बुलाई गई सेना

राजधानी में फिर भड़की हिंसा- दोबारा से लगाया कर्फ्यू- बुलाई गई सेना

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। बेकाबू होती इस स्थिति को देखकर शहर में पुलिस और प्रशासन द्वारा दोबारा से कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना को वापिस बुलाते हुए विभिन्न स्थानों पर उसकी तैनाती की गई है।


सोमवार को हिंसा प्रभावित शहर मणिपुर की राजधानी इंफाल में कई दिनों की शांति के बाद दोपहर के समय हिंसा भड़क उठी है। मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों के आमने सामने आ जाने के बाद संघर्ष की वारदातें अंजाम दी जाने लगी। जिससे चारों तरफ मारपीट का सिलसिला दिखाई देने लगा। जगह जगह वाहनों पर पथराव एवं आगजनी किए जाने से जब स्थिति बेकाबू हुई लगने लगी तो पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों ने त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत इलाके में कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया।

हिंसा की वारदात उस समय शुरू हुई जब मणिपुर की राजधानी इंफाल के न्यू चौकोन इलाके में मैतेई एवं कुकी समुदाय के लोगों के बीच दोपहर के समय मारपीट हो गई। स्थानीय बाजार में एक स्थान को लेकर दोनों समुदाय के बीच शुरू हुई झड़प ने देखते ही देखते हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया। इलाके में जगह-जगह आगजनी होने लगी। हिंसा की खबरें लगातार आते रहने के बाद प्रशासन ने राजधानी में कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है। उधर वापस हुई सेना को दोबारा से बुलाते हुए हिंसा को रोकने के लिए जगह-जगह उसकी तैनाती की गई है।

epmty
epmty
Top