कोरोना नियमों का उल्लंघन- 3 दुकानें सील- 42 लोग भेजे गए जेल

कोरोना नियमों का उल्लंघन- 3  दुकानें सील- 42 लोग भेजे गए जेल

शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस और जिला प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर तीन दुकानों को सील किया गया और लगभग 42 लोगों को खुली जेल भेजा गया है।


पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने आज बताया कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कल कोर्ट रोड पर तीन दुकानों को बंद करवाया गया तथा सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में 4 प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराए गए। लगभग 42 लोगों को खुली जेल भेजा गया है। इसीतरह मास्क नहीं लगाने के मामले में 120 लोगों के चालान काटे गए हैं।

उन्होंने बताया कि लंबे समय तक समझाने के बाद भी अब जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे, मास्क नहीं लगाएंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे, उन सब पर कार्यवाही की जाएगी

epmty
epmty
Top