आचार संहिता का उल्लंघन पड़ा भारी- एसपी ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड

आचार संहिता का उल्लंघन पड़ा भारी- एसपी ने कांस्टेबल को किया सस्पेंड

अमरोहा। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म ट्विटर हैंडल से शेयर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट पुलिस कांस्टेबल को भारी पड़ गई है। मामला सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ने पोस्ट का संज्ञान लेते हुए आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

जनपद अमरोहा के नौगांवा थाने में PRV पर तैनात विष्णु कुमार नामक सिपाही ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से 16 मार्च को एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें सिपाही पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक राजनीतिक दल एवं उसके प्रत्याशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगा था।

मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा सीओ लाइन अभिषेक कुमार को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। सीओ द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर सिपाही के कृत्य को आचार संहिता के साथ ड्यूटी के दौरान इस तरह की पोस्ट को अनुशासनहीनता की श्रेणी में होना पाते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और उन्होंने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

epmty
epmty
Top