हिरासत में युवक की मौत से उग्र हुए ग्रामीणों ने थाना में लगाई आग

हिरासत में युवक की मौत से उग्र हुए ग्रामीणों ने थाना में लगाई आग
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र के आर्यनगर गांव में शनिवार दोपहर होली के दौरान डीजे बजाने के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक की मौत के बाद उग्र ग्रामीणों ने थाने में आग लगा दी ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना को घेर लिया और थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों में आग लगा दी । लोगों ने मैनाटांड़ अंचल निरीक्षक के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। लोगों ने बताया कि होली के अवसर पर शनिवार दोपहर आर्यनगर में कुछ युवक डीजे बजा रहे थे । इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मीरा शर्मा डीजे को जब्त कर थाना भिजवा दी। युवक थाने पर पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने पिटाई की। पिटाई के कारण आर्यनगर निवासी अनिरुद्ध कुमार (40) की मौत हो गई ।

युवक की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीण उग्र हो गए और बेतिया-बलथर मुख्य पथ को जाम कर दिया । इसके बाद लोगों ने थाना पर भी हमला बोल दिया और आग लगा दी। हालांकि अधिकारी पुलिस पिटाई से युवक की मौत की बात को अफवाह बता रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के थाने से अतिरिक्त पुलिस को बुला लिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।



epmty
epmty
Top