चौकन्नी पुलिस की साइबर सेल ने ठगों के हलक से निकालें 10 लाख

चौकन्नी पुलिस की साइबर सेल ने ठगों के हलक से निकालें 10 लाख

मुजफ्फरनगर। पुलिस की ओर से दी जा रही तमाम चेतावनी और सलाह के बावजूद लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवाने में लगे हुए हैं। लेकिन पुलिस की साइबर सेल लगातार त्वरित कार्रवाई कर साइबर ठगों के हलक में पहुंची धनराशि को निकालकर पीड़ितों को वापस दिला रही है। इसी तरह 2 मामलों में पीड़ितों से ठगी गई 10 लाख से भी अधिक की धनराशि पुलिस द्वारा पीड़ितों को वापिस कराई गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में संचालित की जा रही पुलिस की साइबर सेल लगातार कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत पहुंचाने में लगी हुई है। 2 मामलों में साइबर सेल की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत 10 लाख रुपए से भी अधिक की धनराशि साइबर ठगों के हलक से निकालकर साइबर सेल में वापिस कराई है। पहले मामले में झांसी जनपद के परीक्षा कॉलोनी में रहने वाले नीतीश मल्होत्रा पुत्र अनिल मल्होत्रा ने साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर उनके एवं उनके परिचितों के खाते से ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 5 लाख 15 हजार की धोखाधड़ी की गईसाइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंको को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि 05 लाख 15 हजार रुपये आवेदक के खाते में वापस कराये गये है। इसी तरह दूसरे मामले में अतुल कुमार जैन पुत्र जेपी जैन निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से 05 लाख 40 हजार 531 रुपये की धोखाधड़ी की गयी है। साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराते हुए आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि (05 लाख 40 हजार 531 रुपये) को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। साइबर सैल द्वारा धोखाधडी करने वाले अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

epmty
epmty
Top