मुठभेड़ में शातिर चोर एवं गौतस्कर दबोचा- बदमाश को लगी गोली-हुआ लंगडा

मुठभेड़ में शातिर चोर एवं गौतस्कर दबोचा- बदमाश को लगी गोली-हुआ लंगडा

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस की रुड़की चुंगी के समीप बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे वह लंगड़ा हो गया है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ चोरी एवं गौतस्करी के तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के पास से पुलिस द्वारा एक तमंचा एवं बाइक बरामद की गई है।

शहर कोतवाल आनंद मिश्रा ने बताया है कि मुखबिर के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि एक शातिर बदमाश अपने साथियों के साथ रुड़की चुंगी इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आ रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत टीम गठित करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया। बामनहेड़ी गांव के पास चलाए गए चेकिंग अभियान में जंगल की तरफ से बाइक पर सवार होकर आते हुए दो संदिग्ध दिखाई दिए। चेकिंग कर रही पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक मोडकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी मोर्चा संभालते हुए पुलिस ने भी गोलियों का जवाब गोली से दिया। जिसके चलते बाइक फिसलने की वजह से एक बदमाश फरार हो गया जबकि दूसरा बदमाश पुलिस की गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने जमीन पर गिरे बदमाश को तुरंत दबोच लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम फरमान पुत्र अनवर निवासी खादर वाला हाल निवासी महफूज मस्जिद के पास दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर बताया है।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। काले रंग की एक बाइक भी पुलिस द्वारा बदमाश के पास से बरामद की गई है।

epmty
epmty
Top