शराब के जखीरे के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

शराब के जखीरे के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जीरो ड्रग अभियान के बावजूद शराब की तस्करी कर शाॅर्टकट से पैसा कमाने वाले अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी कर हरियाणा से लाई गई शराब भारी मात्रा में बरामद की। शराब तस्करों से देसी तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

जनपद की चरथावल पुलिस ने थाना क्षेत्र की बिरालसी चौकी पर बीती रात चेकिंग अभियान चलाते हुए दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका। उनके पास मौजूद जब सामान की तलाशी ली गई तो 20 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई। जिनमें 10 पेटी हरियाणा निर्मित देसी शराब माल्टा की थी, जबकि 10 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल की थी। पुलिस को तस्करों के पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस तथा एक चाकू बरामद भी बरामद हुआ है। पकड़े गए शराब तस्करों ने अपने नाम हरियाणा के थाना असांध करनाल क्षेत्र के गांव रंगरूटी निवासी राजदीप पुत्र जय किशन और अमित पुत्र राजकुमार बताएं।

पुलिस पकड़े गए लोगों को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि जनपद पुलिस एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो ड्रग्स अभियान चला रही है। जिसके नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। फिर भी लोग शराब व अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी का मोह नही छोड पा रहे है।







epmty
epmty
Top