शातिर अपराधियों को दिखाया जिले से बाहर का रास्ता

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में खाकी लगातार अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में क्राइम कंट्रोल के तहत पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को जनपद से बाहर का रास्ता दिखाया है। बाकायदा मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील भी शहर कोतवाली पुलिस द्वारा कराई गई है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने जब से जनपद की कमान संभाली है, तब से उनके निर्देशन में पुलिस लगातार गुड वर्क कर रही है। एसएसपी की सूझबूझ का ही परिणाम है कि क्राईम का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है। खाकी लगातार अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है।

शहर कोतवाली पुलिस ने लूट, चोरी, रंगदारी, गैंगेस्टर में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अभियुक्तों को छह माह के लिए जिला बदर करने की कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ मुनादी कराकर जिला बदर के आदेश की तामील भी कराई गई है। जिला बदर किये गये शातिरों में अनुज त्यागी पुत्र रविंद्र त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी शामिल हैं। वह संजीव जीवा गैंग का सदस्य बताया जाता है। इसके अलावा आशू जैन पुत्र नरेश जैन निवासी गली नम्बर 2 दक्षिणी कृष्णापुरी, अंकित गर्ग पुत्र सुधीर गर्ग निवासी गली नम्बर 2 दक्षिणी कृष्णापुरी व मुस्तकीम पुत्र मजीद निवासी कस्सावान मौहल्ला खालापार शामिल हैं।