लूट की योजना बना रहे शातिर अपराधी अरेस्ट

लूट की योजना बना रहे शातिर अपराधी अरेस्ट

कासगंज। पेड़ों के पीछे छिपकर यात्रियों को लूटने का प्रोग्राम बना रहे शातिरों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने शातिरों के पास से अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर के दिशा-निर्देशन में खाकी लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर अपराध के ग्राफ को नीचे गिराने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज पटियाली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। थाना पटियाली पुलिस को सूचना मिली कि पेड़ों की आढ़ में छिपे कुछ लोग यात्रियों के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया।


पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचे, 6 कारतूस व एक चार पहिया वाहन बरामद किये हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सद्दाम पुत्र इशाक निवासी निजामपुर थाना व जनपद कासगंज, सनोज पुत्र नत्थू सिंह, हरिओम पुत्र रमेश सिंह, सोनू पुत्र बाबूलाल निवासी रेलवे कालोनी थाना व जनपद कासगंज बताये। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह थाना पटियाली, एसआई नरेश कुमार, सुबोध कुमार, आरक्षी योगेश कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज, कुशल रावत, मिथलेश कुमार थाना पटियाली जनपद कासगंज बताये। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।



epmty
epmty
Top