कब्रिस्तान की दीवार को लेकर बवाल- बाजार बंद- थाने पर हनुमान चालीसा

कब्रिस्तान की दीवार को लेकर बवाल- बाजार बंद- थाने पर हनुमान चालीसा

अलीगढ़। कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। घंटो तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के अंतर्गत भाजपाइयों द्वारा थाने के गेट पर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा पढ़ी गई। उधर पूर्व एमएलए ने भाजपा नेताओं के खिलाफ थाने में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज किए जाने की मांग की है। मामले को लेकर बने तनाव के मद्देनजर पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

दरअसल जनपद अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान में 17 फरवरी को एक समुदाय द्वारा बाउंड्री वाल और रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था। दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए जब विरोध के स्वर बुलंद किए तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। मामला बढ़ने पर क्षेत्रीय पुलिस और अफसरों ने मौके पर पहुंचकर निर्माण के काम को बंद कराते हुए यथा स्थिति कायम रखने के निर्देश दिए थ्। रविवार की देर शाम जब चोरी-छिपे कब्रिस्तान की दीवार के निर्माण का काम शुरू किया तो मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। दूसरे पक्ष की ओर से सपा के पूर्व एमएलए हाजी हमीर उल्लाह भी मौके पर पहुंच गए। जिसके चलते मामला और बिगड़ गया।

कब्रिस्तान के निर्माण के काम को लेकर भाजपाइयों ने पुराने शहर के सारे बाजार बंद करा दिए और जमकर हंगामा करते हुए थाने के दरवाजे पर पहुंच गए। जहां पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपाइयों द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ी गई। पुलिस के आला अफसरों ने पीएसी और आर ए एफ के साथ मौके पर पहुंचकर हालातों को संभाला। कब्रिस्तान में हुए विवाद के बाद पूर्व एमएलए ने घटना के बाद भाजपाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई है। इसके साथ ही उन्हें जान से मारने का भी प्रयास किया गया था। पुराने शहर के तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और आर ए एफ तैनात की गई है।

epmty
epmty
Top