नाबालिग युवकों को हिरासत में लेने पर कोतवाली में हंगामा- दिया धरना

नाबालिग युवकों को हिरासत में लेने पर कोतवाली में हंगामा- दिया धरना
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला पटेलनगर रामलीला मैदान में बीते दिवस कुछ युवकों में खेल के दौरान झगड़ा हो गया था, जिसमें एक युवक घायल हो गया था, इस मामले में घायल युवक के परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची थी और घायल युवक का जिला अस्पताल में मैडिकल कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने घायल युवक के परिजनों की तहरीर में नामजद किए गए तीन युवक हिरासत में ले लिये थे और थाने में लाकर अवैध तरीके से बैठा लिया था।

हिरासत में लिए गए तीनों नाबालिग युवकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ भाजपा व आर एस एस के नेताओं के दबाव में पुलिस ने यह कार्यवाही की है, हम चाय बेचकर गुजारा करते हैं और उन्हें नाजायज तरीके से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे भी मारपीट में घायल हुए हैं, जिनका मैडिकल पुलिस ने अभी तक भी नहीं कराया है और उन्हें भाजपा नेताओं के दबाव में अभी तक भी अवैध हिरासत में रखा हुआ है । नाबालिग 3 युवकों को अवैध हिरासत में रखने के विरोध में आज समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने थाने पर प्रदर्शन कर हंगामा करते हुए धरना देना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया और हिरासत में लिए गए तीनों युवकों को छोड़ने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान पंडित बृज बिहारी अत्री, पं. रामानुज दुबे, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, पं. अमित तिवारी, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top