सवारियों से भरी यूपी रोडवेज की बस पलटी- बच्चे समेत 2 की मौत, कई घायल

सवारियों से भरी यूपी रोडवेज की बस पलटी- बच्चे समेत 2 की मौत, कई घायल

हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में निर्जला एकादशी के मौके पर हुए हादसे में यात्रियों को लेकर जा रही यूपी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर घनी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में बालक समेत 2 लोगों की मौत हुई है। घायल हुए तकरीबन 40 यात्रियों को रेस्क्यू कर घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को निर्जला एकादशी के मौके पर हरिद्वार- नजीबाबाद राष्ट्रीय मार्ग से होते हुए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस जब चंडी पर्वत के नीचे स्थित पुलिस चौकी के समीप पहुंची तो उसी समय चालक बस के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।


परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से हाहाकार मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस रेस्क्यू टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंची और गहरी खाई में पड़ी बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाल कर ऊपर लाया गया। इस हादसे में डेढ़ साल के बच्चे के अलावा रोडवेज बस के परिचालक की मौत हो गई है। घायल हुए तकरीबन 40 मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जिनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर किया गया है। हादसा होने से मौके पर काफी समय तक अफरा तफरी के हालात बने रहे। निर्जला एकादशी के मौके पर हुई इस दुर्घटना के चलते हाईवे पर लगे जाम को सुचारू करने में पुलिस के पसीने छूट गए।

epmty
epmty
Top