छठवीं प्रिजन ड्यूटी मीट में यूपी कारागार विभाग ने जीते 4 पदक

छठवीं प्रिजन ड्यूटी मीट में यूपी कारागार विभाग ने जीते 4 पदक

लखनऊ । छठवीं ऑल इंडिया प्रिज़न ड्यूटी मीट दिनांक 4 सितंबर से 6 सितंबर 2022 तक अहमदाबाद में कारागार विभाग गुजरात और ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में हुई। जिसका उद्घाटन 4 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अहमदाबाद में किया गया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री ,एडीजी पुलिस /कारागार सहित अनेक प्रदेशों के डीजी /एडीजी /महानिरीक्षक कारागार उपस्थित रहे।


इसमें उत्तर प्रदेश कारागार विभाग की 43 सदस्यीय टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया । संजीव त्रिपाठी निदेशक संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ टीम मैनेजर और पी एन पांडे वरिष्ठ जेल अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी टीम लीडर थे। इसके अलावा प्रदेश की अनेक कारागारों के जेल अधीक्षक / चिकित्सक / डिप्टी जेलर /फार्मासिस्ट/ जेल वार्डर भी इस ड्यूटी मीट मे प्रतिभागी थे।

कारागार विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से आनंद कुमार पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार स्वयं इस ड्यूटी मीट में दिनांक 4 और 5 सितम्बर को उपस्थित रहे और फील्ड में उतरकर टीम का मार्गदर्शन /उत्साहवर्धन किया गया। जिसका परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश की टीम द्वारा अखिल भारतीय स्तर की इस छठवीं प्रिजन ड्यूटी मीट में कुल 4 पदक एक स्वर्ण ,एक रजत ,और दो काँस्य पदक मिले है । अब तक हुई पिछली सभी ड्यूटी मीट में से सर्वश्रेष्ठ और शानदार प्रदर्शन है ।


याद रहे 2015 में 5 वीं प्रिज़न ड्यूटी मीट तेलंगाना में हुई थी और उसमें यूपी को मात्र दो पदक मिले थे एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज । 2015 के बाद कोविड और अन्य विभिन्न कारणों से यह ड्यूटी मीट टलती रही और अंततः गुजरात में हुई।

विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं (इवेंट्स) में कुल चार मेडल्स प्राप्त हुए जिनका विवरण निम्नवत है :- मेडिकल ऑफिसर में गोल्ड मेडल , प्रतिभागी डॉ अभिषेक कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता ,केंद्रीय कारागार वाराणसी तथा सुरेश कुमार शर्मा ,फार्मासिस्ट, डॉक्टर संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान ,लखनऊ। इसके साथ ही क्विज में सिल्वर मेडल प्रतिभागी पी एन पांडे वरिष्ठ अधीक्षक , केंद्रीय कारागार ,प्रयागराज तथा सुश्री अदिति श्रीवास्तव ,अधीक्षक, जिला जेल बिजनौर । इसके अलावा कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में ब्रॉन्ज मैडल प्रतिभागी सौरभ श्रीवास्तव अधीक्षक, जिला जेल सोनभद्र तथा आशीष सिंह, जेल वार्डर, बिजनेस मॉडल में ब्रॉन्ज मैडल प्रतिभागी पी एन पांडे वरिष्ठ अधीक्षक, केंद्रीय कारागार प्रयागराज तथा सुश्री कोमल मंगलानी ,अधीक्षक जिला जेल मैनपुरी को मिला है ।







epmty
epmty
Top