यूपी पुलिस पेपर लीक मामला- मास्टरमाइंड किया गिरफ्तार

यूपी पुलिस पेपर लीक मामला- मास्टरमाइंड किया गिरफ्तार

मेरठ। सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक कराने में महारथ हासिल कर चुके यूपी पुलिस पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी यानी मास्टरमाइंड को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पहले भी कई बड़े एग्जाम पेपर लीक करने के मामले में जेल यात्रा पर जा चुका है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इस मामले के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर दबिश देते हुए राजीव नयन मिश्रा पुत्र स्वर्गीय दीनानाथ मिश्रा निवासी ग्राम अमोरा थाना मेजा प्रयागराज एवं वर्तमान निवासी 97 भारत नगर जेके रोड भोपाल को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किया गया राजीव नयन मिश्रा थाना कंकर खेड़ा मेरठ के उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम मामले में वांछित चल रहा था। इसी केस में राजीव को दाखिल किया गया है। पूछताछ में राजीव नयन मिश्रा ने बताया है कि उसने गुड़गांव के अलावा रीवा के भी एक रिसॉर्ट में अपने गैंग के साथ अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें लीक पेपर पढवाया था। अरेस्ट किया गया राजीव नयन मिश्रा इससे पहले भी एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है।

epmty
epmty
Top