26 जनवरी पर यूपी DGP ने दिये एहतियात बरतनें के निर्देश

26 जनवरी पर यूपी DGP ने दिये एहतियात बरतनें के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने आज पुलिस महानिदेशक अभिसूचना/अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा/अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे/समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस आयुक्त लखनऊ/नोएडा, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिला पुलिस अधीक्षक प्रभारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक रेलवे को गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के दिशा-निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गृह मंत्रालय तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत विभिन्न आयोजन के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों का प्रभावी अनुपालन कराते हुए समय-समय पर मुख्यालय स्तर से जारी प्रभावी सुरक्षा सम्बन्धी दिशा-निर्देशों दिये।

पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशन/ मेट्रो स्टेशन/बस स्टेशन/एयरपोर्ट/बाजार, सिनेमाहाल, माॅल, मल्टीप्लेक्स जैसे मनोरंजन के स्थलों/स्थानों आदि पर विशेष रूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें तथा सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के उपरान्त ड्यूटी पर लगाया जाये। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा योजना के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित वाचर्स की सेवाओं का भी उपयोग किया जाये। अवैध शस्त्रों/कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थो की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए स्थायी चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाये। चेक पोस्टों को विशेष रूप से सर्तक एवं सक्रिय किया जाये। साथ ही मानव रहित वायुयान, ग्लाइडर एवं ड्रोन आदि की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये।


पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने बताया कि साइबर कैफों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ इसके दुरूपयोग को रोकने पर समुचित कदम उठाने के साथ गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओं, सरायों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने हाल ही आये नये किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही अवश्य करने के साथ केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था करायी जाये। डिजिटल वालिन्टियर, सी-प्लाॅन एवं स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों का सहयोग प्राप्त किया जाये।

उन्होंने कहा कि सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए सभी जरुरी कदम उठाते हुए जनता, स्वैच्छिक संगठनों एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग भी लिया जाये।



epmty
epmty
Top