UP कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक मामला- चार किये गिरफ्तार- ब्लैंक चेक...

UP कांस्टेबल भर्ती परीक्षा लीक मामला- चार किये गिरफ्तार- ब्लैंक चेक...

इटावा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस की विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में पेपर लीक करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से अभ्यर्थियों की मार्कशीट, प्रवेश पत्र, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन एवं लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

इटावा पुलिस के साथ एसओजी, सर्विलांस सेल एवं गोरखपुर एसटीएफ द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित कराई गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें तीन आरोपी देवरिया जनपद तथा एक अन्य आरोपी पश्चिम बंगाल के हावड़ा जनपद का रहने वाला होना बताया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा एसओजी, सर्विलांस सेल तथा इटावा पुलिस को संयुक्त टीम गठित करके पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने वाले गैंग के सरगना की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद सक्रिय हुई इटावा पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस सेल टीम ने एसटीएफ गोरखपुर के साथ मिलकर पेपर लीक करने वाले पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला स्थित जेलियापाढा के रहने वाले बिट्टू कुमार यादव, देवरिया जनपद के मईल क्षेत्र स्थित कैलानी के रहने वाले संजय कुमार गोंड, भटनी थाना क्षेत्र स्थित बिंदूवलिया गांव के रहने वाले नटराज प्रजापति तथा सलेमपुर क्षेत्र स्थित धनगड़ा के रहने वाले जितेंद्र कुमार भारती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों के पास से 32 अभ्यर्थियों की मार्कशीट, 14 ब्लैंक चेक, तीन चेक बुक, दो पासबुक तथा 7 स्टांप बरामद किए हैं।

epmty
epmty
Top