कोरोना संक्रमण के चलते UP 112 की सेवा 48 घंटे रहेगी प्रभावित,यहां करें संपर्क

कोरोना संक्रमण के चलते UP 112 की सेवा 48 घंटे रहेगी प्रभावित,यहां करें संपर्क

लखनऊ यूपी में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इसका असर यूपी के इमरजेंसी सेवा 112 पर भी पड़ा है। इमरजेंसी सेवा 112 के 5 कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, लखनऊ की बिल्डिंग को जिसके बाद से दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यूपी इमरजेंसी 112 सेवा के अपर पुलिस महानिदेशक, असीम अरुण ने बताया कि एक साथी के कोरोना संक्रमण जांच में पॉजिटिव आने के बाद 30 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया था, जिनमें से 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सभी लोग तकनीकी टीम के हैं, सर्वर एरिया में जो काम करते हैं। सभी लोग बिना लक्षण के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनका चिकित्सकीय प्रबंध हम कर रहे है।

एडीजी असीम अरुण ने कहा कि सीएमओ लखनऊ की राय के अनुसार हमें कुछ जरूरी कदम उठाने हैं। इनमें 48 घंटे के लिए इमरजेंसी सेवा यूपी 112 की बिल्डिंग को बंद करके सैनेटाइजेशन का कार्य किया जाना है। यूपी 112 के तकनीकी 5 व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा और इनकी संपर्क हिस्ट्री निकलवाई जा रही है। वर्क फ्रॉम होम सीओ और प्रयागराज केंद्र कॉल टेकिंग आपात व्यवस्था के तहत करते रहेंगे। सभी नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिलाकर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

एडीजी असीम अरुण ने कहा कि कुछ जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं, जिन पर अमल किया जा रहा है। 48 घंटे के लिए भवन से सभी व्यक्तियों को बाहर रखा जाएगा। इसके तहत दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। शाम की शिफ्ट के कर्मी नहीं आएंगे। बिल्डिंग का सैनेटाइजेशन और फ्युमिगेशन नगर निगम के सहयोग से कराया जाएगा।हालांकि सैनेटाइजेशन का कार्य रोज़ 3 बार होता रहा है।

epmty
epmty
Top