अनूठा तरीका- SP की अपीलों से जनता को कर रहे जागरूक

अनूठा तरीका- SP की अपीलों से जनता को कर रहे जागरूक

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल की अपीलों को रिकाॅर्ड कर उन्हें पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जनता को सुनाया जा रहा है। खाकी इसी अनूठे तरीके से जनता को जागरूक कर रही है। यह तरीका जनता को काफी लुभा रहा है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने जनता से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। हाथों को सेनेटाइज करते रहे और मास्क लगाकर रखें। थोड़ी सी लापरवाही इस मामले में भारी पड़ सकती है। मिशन शक्ति के अंतर्गत एसपी ने बताया कि 1090 वूमेन पावर लाइन टोल फ्री नम्बर है। इस नम्बर पर महिला जरूरत पड़ने पर कभी भी फोन कर सकती है। यदि कोई व्यक्ति किसी महिला को फोन करके परेशान कर रहा हो या अश्लील मैसेज भेज रहा हो, तो आप बेझिझक 1090 डायल कर सकते है। शिकायतकर्ता का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा तथा शिकायत का संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जेयगी। इसी प्रकार डायल 112 भी एक आपातकाली सेवा है, जो किसी भी इमरजेन्सी की दशा मे 24 घण्टे आपकी सेवा में उपलब्ध है।

यातायात नियमों के पालन के संबंध में एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय कभी भी तीन सवारी न बैठायें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा अगली सीट पर बैठने वाला व्यक्ति सीट बेल्ट अवश्य लगाये। बिना नम्बर के वाहन न चलाये। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें। निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन न चलाएं। शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाएं, जिससे आप खुद भी सुरक्षित रह सकें ओर अन्य को भी सुरक्षित रख सकें। हाथरस पुलिस द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा की गई अपील को निरन्तर बाजारों में तथा धार्मिक स्थलों पर चलाया जा रहा है। इन अपीलों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से चलाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है।

















epmty
epmty
Top