जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जेल में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शिमला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जेल में शनिवार को किशोर अपराध मामले में गिरफ्तार एक विचाराधीन कैदी ने जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने कहा कि हमीरपुर जेल में पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमे का सामना कर रहे एक कैदी ने रात में आत्महत्या कर ली। मृतक कैदी की पहचान दीप चंद के रूप में हुई है, जिसने शुक्रवार देर रात कथित रूप से फांसी लगा ली थी।

मृतक कैदी पिछले दो माह से जेल में था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। इसके बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।

मृतक के परिजनों ने शनिवार दोपहर जेल का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिस की आत्महत्या वाली दलील से आश्वस्त नहीं हुए। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर के दोसदका स्थित जेल में विचाराधीन कैदी दीप चंद, पुत्र मदन लाल, बड़सर तहसील के पत्थायार गांव का निवासी था।

बीडीसी सीमा भारद्वाज ने कहा कि “जेल में हुए इस आत्महत्या से सभी लोग स्तब्ध है। ऐसे में जेल में हुए आत्महत्या को लेकर सवाल उठ रहे हैं और आत्महत्या के मामले की जांच होनी चाहिए।”

epmty
epmty
Top