अपराधियों को किसी भी सूरत में ना बख्शा जाएगा, ना किसी निर्दोष को फंसाया जाएगा

अपराधियों को किसी भी सूरत में ना बख्शा जाएगा, ना किसी निर्दोष को फंसाया जाएगा

लखनऊ उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि जनपद कानपुर के बिकरू कांड में पुलिस की तफ्तीश निरंतर जारी है। इस जांच में किसी भी निर्दोष को न तो फंसाया जाएगा और ना ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा जाएगा। कानपुर पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी तक 21 नामजद अभियुक्तों में से 11 फरार हैं। जिनकी अरेस्टिंग के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

कानपुर प्रकरण को लेकर ADG लॉ & ऑर्डर UP प्रशांत कुमार की प्रेस कांफ्रेंस

Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई मंगलवार, 14 जुलाई 2020

एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान क्षण-क्षण विवेचना बदलती रहती है। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। तफ्तीश का दायरा बहुत बड़ा है। इस घटनाक्रम में श्यामू वाजपेयी, जहान यादव, अग्निहोत्री, दयाशंकर, शशिकांत समेत 9 अपराधियों को अरेस्ट कर जेल भेजा दिया गया है। इस हत्याकांड में विकास दुबे समेत छह अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी सोनू तिवारी और गुड्डन त्रिवेदी को अरेस्ट किया है। यूपी पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश लेकर आ रही है।

विकास गैंग के फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गुर्गे शशिकांत को अरेस्ट कर लिया गया है जिसकी निशानदेही पर घर से पुलिस की एके-47 और 17 बुलेट्स को बरामद किया गया है। बदमाश शशिकांत के घर से लूटी गई पुलिस की इंसास राइफल व जिन्दा कारतूस बरामद की गई है।


एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि घटनाक्रम के बाद से ही लूटे गए सरकारी असलहों की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी कानपुर के दिशा निर्देशन में टीम गठित की गई थी। आज सुबह इनामी शशिकांत की अरेस्टिंग की गई है उसकी निशानदेही पर असलहे बरामद कर लिए गए। बदमाश शशिकांत ने पूरे मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं साथ ही इसमें अपनी भागीदारी भी सुनिश्चित की है।

epmty
epmty
Top