बेकाबू हुआ ट्रक वैन पर पलटा-5 लोगों की मौके पर मौत-कई गंभीर

बेकाबू हुआ ट्रक वैन पर पलटा-5 लोगों की मौके पर मौत-कई गंभीर

लखनऊ। सड़क पर तेज गति के साथ दौड़ रहा बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया। इस हादसे में वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए तीन अन्य लोगों को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।


शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के इटौंजा में कुम्हरावा के पास तेजी के साथ दौड़ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही वैन के ऊपर पलट गया। इस हादसे में एक मासूम समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बाहर निकालकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायल हुए सभी लोगों के अलावा मृतक उन्नाव के रहने वाले हैं जो लखनऊ से सीतापुर जा रहे थे। अभी तक मरे हुए लोगों में से किसी की भी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। लगभग डब्बा बनी वैन में मिले कागजों के आधार पर परिजनों से संपर्क करते हुए पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान सड़क पर चल रही वैन पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गई थी। जिसके चलते लगभग डब्बा बनी वैन से घायलों को बाहर निकालने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर की सहायता से वैन काटनी पड़ी। इसके लिए अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top