खड़ी कार में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

खड़ी कार में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

इटावा। आगरा-कानपुर नेशनल सिक्सलेन हाईवे पर दिन निकलते ही हुई दुर्घटना में ढाबे के सामने हाईवे किनारे खड़ी कार में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ड्राइवर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे में मासूम बच्चों समेत मृतकों के परिवार के 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब कार का पंचर हुआ टायर बदला जा रहा था।

दरअसल झांसी जनपद के थाना गुरु सराय के गांव सेमरी निवासी 54 वर्षीय बुद्धि सिंह जो अपने परिवार समेत दिल्ली में रहते हैं। सोमवार को गांव में होने वाले प्रधानी चुनाव में मतदान करने के लिए किराए की कार लेकर अपने बेटे 26 वर्षीय दीपक व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव में जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सवेरे लगभग 4.00 बजे कानपुर-आगरा हाईवे पर बकेवर के पास पहुंची तो उसी समय कार का टायर पंचर हो गया। दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी कार चालक कमरूज्जमा सड़क किनारे अपनी कार को खड़ी करके उसका पंचर हुआ टायर बदलने लगा। इस दौरान बुद्धिसिंह का परिवार भी कार से उतरकर बाहर खड़ा हो गया। इसी दौरान तेजी के साथ आए बेकाबू ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बुद्धि सिंह और उसके बेटे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल ले जाते समय ड्राइवर कमरुज्जमा की मौत हो गई। उधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपने ट्रक को लेकर मौके से भाग भाग निकला। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिन निकलते ही हुई इस सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने तथा दुर्घटना में हुए घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।





  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top