ट्रक की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार चाचा- भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि करण कुशवाह अपने भतीजे अनिल कुशवाहा के साथ कल रात मोटरसायकल से नयागांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर स्थित बल्लाधार पुल के पास एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में चाचा भतीजा की मौके पर ही मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story
epmty
epmty