लोगों को चपत लगाकर फरार हुए दो चोर गिरफ्तार- नगदी आभूषण शस्त्र बरामद

लोगों को चपत लगाकर फरार हुए दो चोर गिरफ्तार- नगदी आभूषण शस्त्र बरामद

मुजफ्फरनगर। नजर बचाकर लोगों के घरों में चोरी कर फरार हुए दो बदमाशों को पुलिस ने भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार किया है। चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने वाली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पीली एवं सफेद धातु के आभूषण, 50000 रुपए नकद, अवैध शस्त्र एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान ने उप निरीक्षक अखिल चौधरी, हेड कांस्टेबल रोहताश सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल हनी सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल शिव ओम भाटी, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल इशफाक के साथ दबिश देते हुए फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी खालसा पट्टी सुजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, अब्दुल्ला पुत्र शमशाद निवासी कॉम घरपट्टी सूजडू थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। दोनों ने 6 मार्च को चिरागिया मदरसे के पास अंबा बिहार में सलमा के किराए के मकान में ताला तोड़कर जेवरात एवं नगदी तथा 17 फरवरी को खालसा पट्टी सूजढू में शौकीन पुत्र जफरुद्दीन निवासी कालसा पट्टी सूजडु के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए ताला तोड़कर नगदी एवं जेवरात चोरी कर लिए थे। दोनों ही घटनाओं के संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया है कि वह अपने अन्य साथी शादाब पुत्र सरफराज निवासी खालसा पट्टी सूजडू के साथ मिलकर रात के समय बंद मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। असलहा लोगों को डराने एवं धमकाने के लिए हमेशा अपने साथ रखते हैं। चोरी के समय बरामद बाइक का प्रयोग करते हुए वह मौके से चोरी कर फरार हो जाते हैं। चोरों ने बताया है कि दोनों स्थानों से चोरी किए गए माल को हमने आपस में बांट लिया था तथा कुछ सामान बेच दिया गया है जो सामान बरामद हुआ है, वह भी इन दोनों चोरियों से संबंधित है। पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों का खुलासा करने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है।

epmty
epmty
Top