मुठभेड़ में दो चोर गिरफ्तार

मुठभेड़ में दो चोर गिरफ्तार

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को एक सफलता मिली है। कैराना पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कार सहित असलहा बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर ग्राम मलकपुर एवं खुरगान के बीच नदी पुल पर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में ट्रांसफार्मर सामान चोर गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 2 आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने उनके पास से 2 कायल ट्रांसफार्मर, 2 एंगल लोहे की, 6 लोहा काटने की आरी, 1 पाना, 1 चाबी, 1 पेचकस, 1 रस्सी, 2 लोहे की पत्ती, 1 प्लास, 1 पाईप रिंच, 1 पचास किलो लोहे की पत्ती, 11 हजार बिजली लाईन के तार के 04 बंडल कुल लम्बाई 225 मीटर, अवैध तमंचा 12 बोर मय 1 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर, अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस, एक स्वीफ्ट कार सफेद रंग की बरामद की है।


आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ में अपना नाम मुजम्मिल पुत्र मोहब्बत निवासी ग्राम मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, राजू उर्फ राजीव पुत्र दरयाब सिंह निवासी हिन्ड थाना थानाभवन जनपद शामली बताया है। इसके अलावा उन्होंने फरार आरोपियों का नाम मुर्सलीन पुत्र इशा निवासी मसावी थाना थानाभवन जनपद शामली, मुनव्वर पुत्र कुन्दन निवासी कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेशचन्द, राजेश कुमार, विरेन्द्र कसाना, एसओजी के हैड कांस्टेबल नितिन कुमार, अशोक, कांस्टेबल योगेन्द्र, अरूण शामिल रहे।

epmty
epmty
Top